
*मिथिला विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज युवा महोत्सव 2025-26 की आयोजन समिति की बैठक में दिया गया प्रतियोगिता का अंतिम स्वरूप*
*मिथिला विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज युवा महोत्सव 2025-26 की आयोजन समिति की बैठक में दिया गया प्रतियोगिता का अंतिम स्वरूप*
*"अनन्तनाद" अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु हुई आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक*
*कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशिला गुप्ता होगी मुख्य अतिथि*
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पी जी एथलेटिक्स एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी के संयुक्त तत्त्वावधान में 10 से 13 जनवरी, 2026 के बीच विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित होने वाले इंटर कॉलेज युवा महोत्सव प्रतियोगिता 2025-26, "अनंतनाद" की आयोजन समिति की बैठक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी परिसर में निदेशक प्रो अजय नाथ झा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें डॉ शिवानंद झा, डॉ आर एन चौरसिया, डॉ राजीव कुमार, डॉ संजीव कुमार शाह, डॉ ममता स्नेही, डॉ नीतू कुमारी, डॉ शीला यादव, डॉ रश्मि कुमारी, नेहा कुमारी, प्राची भारती, डॉ चंद्रिका कुमारी, काजल कुमारी, डॉ शुषोवन बनिक, डॉ पारुल बनर्जी, डॉ अतानु बनर्जी, डॉ सुनीता कुमारी, संतोष कुमार तथा डॉ प्रियंका राय आदि ने भाग लिया।
सदस्यों का स्वागत करते हुए पी जी एथलेटिक्स की अध्यक्ष सह आयोजन सचिव डॉ प्रियंका राय ने विभिन्न मदों को विस्तार से रखते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन जुबली हॉल, विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग एवं जंतु विज्ञान विभाग में होगा। तदोपरांत निर्णयानुसार पुरुष प्रतिभागियों की ठहराव-व्यवस्था का प्रभारी बी एड (नियमित विभाग) के सहायक प्राध्यापक गोविन्द कुमार तथा महिला प्रतिभागियों की ठहराव-व्यवस्था की प्रभारी स्नातकोत्तर मैथिली विभाग की प्राध्यापिका डॉ सुनीता कुमारी होंगी। सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को उच्च गुणवत्ता के प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किए जाएंगे। वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अतिथियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों एवं वॉलिंटियर की भोजन व्यवस्था हेतु अध्यक्ष एवं सचिव को अधिकृत किया गया।
अध्यक्ष प्रो अजय नाथ झा ने सदस्यों के योगदान हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आग्रह किया कि सभी सदस्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु अपने-अपने दायित्वों का ससमय निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि इस समारोह के उद्घाटन एवं समापन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी करेंगे। 10 जनवरी को जुबली हॉल में आयोजित उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशिला गुप्ता अपने विचार रखेंगी।