logo

होटल संगम गार्डन में "एकता कल्चरल फाउंडेशन" के द्वारा मोहम्मद रफ़ी साहब के 101 जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया

होटल संगम गार्डन में "एकता कल्चरल फाउंडेशन" के द्वारा मोहम्मद रफ़ी साहब के 101 जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया

होटल संगम गार्डन में "एकता कल्चरल फाउंडेशन" के द्वारा मोहम्मद रफ़ी साहब के 101 जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें सभी गायकों ने अपने सुरों के माध्यम से अपनी गायकी प्रस्तुत किए, जो एकता कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू सानू ने अपनी गायकी से मुख्य अतिथि व लोगों के बीच समा बांधे हुए रखें, साथ सभी गायकों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किए, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुप में dsp कौशर अली, झामुमो कार्यकर्ता व समाजसेवी इरशाद अहमद वारिस, सिटी न्यूज के ब्यूरो चीफ अभिषेक सहाय, अली आर्ट्स के ऑनर कौशर अली,औरिद चन्द्रा, गोपाल जी,दया शंकर सिंह,शबीर मास्टर मुख्य रूप से शामिल रहे, जिसमें सभी अतिथियों को बुके, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
एकता कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष बब्लू सानु, चेयरमैन राजेश सिन्हा, महासचिव पंकज शर्मा, सचिव कासिम खां, कोषाध्यक्ष तैयब बाबू, मैनेजर ताहिर इमाम, उपाध्यक्ष नवाजिश अख्तर,सह सचिव संदीप अग्रवाल, मुज़म्मिल,सैयुम, नदीम आरज़ू,अजय ताती, कादिर, राजेश चन्द्रा वंशी, हाकिम अंसारी, टिंकू खां, मजहर, नौशाद,ताबारक ये सभी सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया
एकता कल्चरल फाउंडेशन अध्यक्ष बब्लू सानु, महासचिव पंकज शर्मा, सचिव कासिम खां, कोषाध्यक्ष तैयब, कादिर, नवाजिश, मुज़म्मिल,शेखू ख़ान,सैयुम, संदीप अग्रवाल, राजेश सिन्हा, राजेश चन्द्रवनशी, सभी ने एक से बढ़कर एक गीत गाए, साथ सभी लोगों ने अपनी गायकी से लोगों के बीच समा बांधे हुए रखें और अतिथियों के साथ सभी लोगों ने इस संगीत का भरपूर आनंद उठाए, जिसमें लेडीस सिंगर अंशु राणा ने बबलू सानू के साथ डूयेड गीत गाकर लोगों को आनंदित कर दिए।

1
99 views