
रोटरी गिरिडीह नेक्सजेन का इंस्टॉलेशन सेरेमनी संपन्न विशाल पिलानिया बने अध्यक्ष, अमर गुप्ता सचिव चयनित
अमित बाछुका, गिरिडीह ब्यूरो
रोटरी गिरिडीह नेक्सजेन का इंस्टॉलेशन सेरेमनी संपन्न विशाल पिलानिया बने अध्यक्ष, अमर गुप्ता सचिव चयनित
रोटरी गिरिडीह नेक्सजेन का इंस्टॉलेशन सेरेमनी गुरुवार को श्याम मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोटरी गिरिडीह नेक्सजेन के अध्यक्ष रोटेरियन विशाल पिलानिया और सचिव रोटेरियन अमर गुप्ता को वर्ष 2025-26 के लिए औपचारिक रूप से पदभार सौंपा गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि पीडीजी रोटेरियन रोनाल्ड डी’कोस्टा तथा विशिष्ट अतिथि पीडीजी रोटेरियन एस.पी. बगड़िया और असिस्टेंट गवर्नर ज़ोन 8 रोटेरियन डॉ. आजाद मौजूद रहे।
अतिथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और आगामी वर्ष के लिए क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धताओं पर अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम में गिरिडीह की विभिन्न संस्थाओं—रोटरी गिरिडीह, रोटरी कपल, रोटरी ग्रेटर, इनरव्हील, लायंस क्लब, लायंस एलीट, जागृति क्लब—के प्रतिनिधियों सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम में क्लब के सदस्य उदित डालमिया, सुमित झुनझुनवाला, राहुल बसेवाला, विशाल सिंघानिया, मयंक भदानी, आशीष भदानी, कुणाल गुप्ता, कुमार हर्ष, रवि डालमिया, अमर अग्रवाल, अमित जालान, मोनू खंडेवाल, सूरज तिबेरवाल, विकाश बाजोरिया, अनिल अग्रवाल, गौरव केडिया, ऋषभ जैन और रवि जयसवाल समेत सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।
इसके अलावा रोटरी गिरिडीह के सदस्य रोटेरियन पीयूष मुसद्दी, रोहित जैन और अमित गुप्ता ने भी समारोह में भाग लिया।मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने रोटरी नेक्सजेन के नए नेतृत्व को शुभकामनाएं दीं। पूरा कार्यक्रम उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।