logo

जीवन धारा नर्सिंग होम में निःशुल्क परामर्श एवं निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कैंप का सफल आयोजन किया गया

अमित बाछुका ,गिरिडीह



जीवन धारा नर्सिंग होम में निःशुल्क परामर्श एवं निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कैंप का सफल आयोजन किया गया

आज गिरिडीह स्थित जीवन धारा नर्सिंग होम में निःशुल्क परामर्श एवं निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 75 मरीजों की निःशुल्क जाँच की गई।
शिविर के दौरान अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जाँच के साथ-साथ आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया। वहीं जिन मरीजों में अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता पाई गई, उनका निःशुल्क अल्ट्रासाउंड भी किया गया, साथ ही जॉच में मरीजों केके 10% छूट दी गई जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिली।
कैंप में महिलाओं, बुजुर्गों और जरूरतमंद मरीजों की विशेष रूप से जाँच की गई। नर्सिंग होम के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने पूरे शिविर को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया।
स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनता, विशेषकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को समय पर सही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए ऐसे शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
जीवन धारा नर्सिंग होम द्वारा आयोजित यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सामाजिक सरोकार और जनसेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

0
0 views