logo

मगवास में पंचायत स्तरीय वालीबाल और क्रिकेट प्रतियोगिता 14 से 15 जनवरी को। स्थानीय टीमों को मिलेगा मौका।

ग्राम पंचायत मगवास में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता जिसमें दिनांक 14/01/2026 को वॉलीबॉल ओर दिनांक 15/01/2026 को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मगवास के खेल मैदान पर किया जाएगा जिसमें स्थानीय टीमें भाग लेगी

12/01/2026 तक सभी टीम अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेगी। यह जानकारी श्रीमती मंजू देवी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम ग्राम पंचायत मगवास द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा




21
1271 views