
श्री कुचामन पुस्तकालय के शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन ।। जनवरी को
कुचामन सिटी:- कुचामन पुस्तकालय ने अपनी स्थापना से ही चरैवेति चरैवेति" के उद्बोधन को मूल आधार मानते हुए सतत प्रगति का मार्ग अपनाया है। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा पुस्तकालय के समग्र विकास को नई दिशा देने के लिए कई महत्वपूर्ण संकल्प लिए गए हैं।
वर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री शिवकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पुस्तकालय के बुनियादी ढांचे, अध्ययन सुविधाओं और पाठक-अनुकूल वातावरण के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इससे पूर्व की कार्यकारिणियों के प्रयासों के फलस्वरूप भवन में फर्श पर सिरेमिक टाइल्स लगाकर नवीनीकरण, सभा-कक्ष का सुसज्जित एवं आधुनिक निर्माण, ध्वनि
विस्तारक यंत्रों की व्यवस्था तथा अध्ययन कक्ष में ए.सी. की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए स्टूडेंट कॉर्नर की स्थापना भी की गई। सचिव रामनिवास कुमावत ने बताया वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा पुस्तकालय के आमूल-चूल परिवर्तन का संकल्प लिया गया है। इसके अंतर्गत ऊपरी छत की संपूर्ण मरम्मत व जल-अवरोधक कार्य, भवन के अंदर-बाहर रंग-रोगन,
पुस्तकालय कॉर्नर का उन्नयन, तथा ई-लाइब्रेरी/डिजिटल अध्ययन कक्ष की स्थापना का है। इसके अतिरिक्त, वर्षा जल संरक्षण हेतु टांका (हौद) निर्माण, सौर ऊर्जा विद्युत व्यवस्था, सेमिनार हॉल के निर्माण एवं दिव्यांगजनों के लिए लिफ्ट सुविधा जैसे कार्य भी प्रस्तावित हैं।
इन समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन से श्री कुचामन पुस्तकालय को एक आधुनिक, संस्कारवान एवं सर्वसुलभ ज्ञान-केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
नगर के ऐतिहासिक एवं गौरवशाली ज्ञान मंदिर श्री कुचामन पुस्तकालय की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन रविवार, 11 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में नगर एवं क्षेत्र की गणमान्य जनता की गरिमामयी उपस्थिति सादर आमंत्रित है।
श्री कुचामन पुस्तकालय के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री माननीय प्रेमचन्द जी बैरवा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री-राजस्व, उपनिवेशिक एवं सैनिक कल्याण विभाग माननीय विजय सिंह जी चौधरी करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री
ओमप्रकाश जी भोमराजका शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत दो चरणों में आयोजन होंगे।
प्रथम चरण में दोपहर 12:15 बजे श्री कुचामन पुस्तकालय, बस स्टैण्ड परिसर में नवनिर्मित ई-लाइब्रेरी, सोलर प्लांट एवं
स्टूडेंट कॉर्नर का लोकार्पण किया जाएगा।
द्वितीय चरण में दोपहर 01:15 बजे स्काई वर्ल्ड रिसोर्ट, बुड्सू रोड पर स्मारिका विमोचन, वेबसाइट लोकार्पण, सम्मान
समारोह एवं मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा।
श्री कुचामन पुस्तकालय के इस शताब्दी समारोह को लेकर नगरवासियों एवं साहित्य-प्रेमियों में विशेष उत्साह है। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक अवसर को गरिमामयी बनाने की अपील की है।