logo

प्रतापगढ़: 51 दिनों से कलेक्ट्रेट में गूँज रही न्याय की आवाज़, CMO और पूर्व CO के खिलाफ अधिवक्ताओं का हल्लाबोल

प्रतापगढ़: 51 दिनों से कलेक्ट्रेट में गूँज रही न्याय की आवाज़, CMO और पूर्व CO के खिलाफ अधिवक्ताओं का हल्लाबोल

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक मिलीभगत के खिलाफ जारी एक अनूठा आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच गया है। संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एस. एस. गुप्ता द्वारा आयुष्मान कार्डधारक मरीज से अवैध धन की मांग करने और उसके बाद अधिकारियों द्वारा मामले पर पर्दा डालने के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज 51वें दिन भी जारी रहा।

क्या है पूरा मामला?

पिपरी खालसा निवासी रवि कुमार द्विवेदी ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को उन्होंने अपने पिता देवी प्रसाद द्विवेदी को हार्निया के ऑपरेशन के लिए संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। आरोप है कि उनके पिता आयुष्मान कार्डधारक थे, फिर भी डॉ. एस. एस. गुप्ता ने "बाहर से डॉक्टर बुलाने" के नाम पर 15,000 रुपये की अवैध मांग की और मृत्यु का भय दिखाया।

पीड़ित का आरोप है कि इस गंभीर प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी से की गई थी, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी न्याय के बजाय केवल आश्वासन मिला।

जांच अधिकारियों पर 'बचाव' का गंभीर आरोप

धरने पर बैठे रवि कुमार द्विवेदी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने कार्रवाई करने के बजाय दोषियों को संरक्षण दिया। उन्होंने निम्नलिखित अधिकारियों पर फर्जी आख्या (रिपोर्ट) देने और शिकायत की गंभीरता को कम करने का आरोप लगाया है:

डॉ. ए. एन. प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO)
*शिव नारायण वैश्य, पूर्व क्षेत्राधिकारी नगर
डॉ. शबीब हैदर, उप मुख्य चिकित्साधिकारी
विनय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक (कोतवाली नगर)

पीड़ित के अनुसार, इन अधिकारियों ने मिलकर जांच की दिशा बदल दी ताकि संबंधित डॉक्टर के विरुद्ध कोई कठोर कार्रवाई न हो सके।

अधिवक्ता संघ का मिला भारी समर्थन

इस लड़ाई में अब पीड़ित अकेले नहीं हैं। जिले के सैकड़ों वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ता इस आंदोलन के समर्थन में उतर आए हैं। आज 08 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित धरने में मुख्य रूप से:

शिव प्रसाद त्रिपाठी, सत्य नारायण ओझा, घनश्याम पांडेय, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, दुर्गामणि राय, राम अवध मौर्य, मनोज कुमार मिश्र, अनिल कुमार सिंह, चंद्रेश पांडेय सहित दर्जनों नामचीन वकीलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक दोषियों पर मुकदमा दर्ज नहीं होता और लापरवाह अधिकारियों पर गाज नहीं गिरती, यह संघर्ष रुकने वाला नहीं है।

52वें दिन भी जारी रहेगा आंदोलन

रवि कुमार द्विवेदी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि प्रशासन की चुप्पी उनके हौसले को नहीं तोड़ सकती। उन्होंने घोषणा की है कि कल, 09 जनवरी 2026 को 52वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना अनवरत जारी रहेगा।

प्रतापगढ़ में इतने लंबे समय तक चलने वाले इस धरने ने अब जिले के स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

34
3352 views
  
1 shares