
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मांडड़ (IAS) की अध्यक्षता में जनता दर्शन आयोजित
गाजियाबाद,
दिनांक: 09 जनवरी 2026
जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री रविन्द्र कुमार मांडड़ (IAS) की अध्यक्षता में प्रातः 10:00 बजे से जनता दर्शन का आयोजन किया गया।
जनता दर्शन में उपस्थित जनसामान्य की शिकायतों को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा उनके त्वरित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा शिकायतों के समाधान के संबंध में संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर शासन की मंशा के अनुरूप निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
👉 भूमि से संबंधित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर जाकर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
👉 सभी शिकायतों का जमीनी स्तर पर समाधान सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया, जिससे आमजन को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
जिलाधिकारी महोदय ने जनसामान्य से अपील की कि यदि किसी को कोई समस्या या शिकायत हो तो वह जनता दर्शन में स्वयं उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकता है।