logo

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें* *09- जनवरी - शुक्रवार*


👇
*============================*

*1* शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की, कहा- जारी रहेगा आतंकवाद विरोधी अभियान

*2* सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में गृह मंत्री शाह ने बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के नेटवर्क को कमजोर किया है और (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के उस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया है, जिसमें इस क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करना शामिल है।

*3* केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही देशभर में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों के लिए ‘कैशलेस उपचार योजना’ की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत सड़क हादसे के पीड़ितों को इलाज के लिए जेब से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे

*4* मीडिया से बातचीत में गडकरी ने कहा कि यह पहल सड़क दुर्घटनाओं के बाद समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने से होने वाली मौतों को कम करने के उद्देश्य से लाई जा रही है।इस योजना के तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को दुर्घटना की तारीख से अधिकतम सात दिनों तक प्रति दुर्घटना 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह योजना मोटर वाहन से हुई सभी सड़क दुर्घटनाओं पर लागू होगी, चाहे सड़क किसी भी श्रेणी की हो

*5* ADR Report: दोबारा चुने गए 102 सांसदों की संपत्ति में 110% की वृद्धि, 100 करोड़ बढ़ी हेमा मालिनी की दौलत

*6* एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 और 2024 के बीच लोकसभा के लिए दोबारा चुने गए 102 सांसदों की संपत्ति में औसतन 100 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इन सांसदों में  उदयनराजे भोसले, हेमा मालिनी,निशिकांत दुबे, शत्रुघ्न सिन्हा और सुप्रिया सुले शामिल हैं।

*7* जर्मनी के चांसलर भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे पर भारत और जर्मनी के बीच हजारों करोड़ रुपये के पनडुब्बी समझौते पर मुहर लग सकती है। इस सौदे के बाद हिंद महासागर में भारत की निगरानी पुख्ता होगी,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले सप्ताह जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भारत आएंगे।

*8* वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एनसीसी कैडेट के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सैन्य कार्रवाई से यह संदेश मजबूती से गया कि जिंदगी में पैसा कमाना या स्वयं आगे बढ़ जाना सबकुछ नहीं है। देश के लिए कुछ करना भी जरूरी है।

*9* थरूर बोले- नेहरू की गलतियां स्वीकारना जरूरी, लेकिन हर समस्या के लिए उन्हें अकेले दोषी ठहराना गलत, मोदी सरकार उनकी विरोधी

*10* CM ममता का ED रेड के खिलाफ मार्च, कहा-प्रधानमंत्री जी अपने होम मिनिस्टर को कंट्रोल कीजिए; TMC आईटी सेल इंचार्ज के घर-ऑफिस पर रेड

*11* बेंगलुरु-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे में 29 किमी सड़क बनी, 10,675 मीट्रिक टन डामर बिछाया गया; NHAI ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए

*12* कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने वीबी-जी-राम जी कानून को मानने से इनकार कर दिया है और इसे कोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया है। राज्य कैबिनेट ने कहा कि वह इसके खिलाफ जनता की अदालत में भी जाएगी

*13* पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई; पुलिस हाई अलर्ट पर

*14* देश के कई हिस्सों में सर्दी का असर चरम पर है। पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, इससे नलों का पानी जम गया है। मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में हल्के कोहरे के बीच बूंदाबांदी देखने को मिली।

*15* ट्रम्प के इशारों पर चल रही वेनेजुएला की सरकार, कहा- यहां से तेल निकालकर दुनिया को बेचेंगे; अमेरिका कई साल राज करेगा

*16* खाने के लाले पड़ रहे... पाकिस्तान के मंत्री ख्वाजा आसिफ बोल रहे, 'लड़ाकू विमानों का निर्यात करके कर्ज पाटेंगे'

*17* ईरान में आधी रात आगजनी और हिंसक प्रदर्शन, 50 शहरों में इंटरनेट बंद
*============================*

0
0 views