
सेना दिवस परेड देखने हेतु पीएम श्री स्कूल दूनी का दल जयपुर के लिए रवाना।
रिटायर्ड कैप्टन रणवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया दल को रवाना।
उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी से शुक्रवार को प्रातः भारतीय सेना दिवस की परेड देखने हेतु एसपीसी का दल जयपुर के लिए रवाना हुआ। शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने बताया कि हाल ही में भारतीय सेना से रिटायर हुए कैप्टन रणवीर सिंह ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इस अवसर पर रिटायर कैप्टन ने अपने उद्बोधन में सेना के अदम्य साहस,वीरता,बलिदान एवं अनुशासन के महत्व को साझा किया और कहा कि हमारा अनुशासन और एकता ही देश को महानता की और ले जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर कैप्टन का तिरंगा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। उप प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद बडगूजर ने बताया कि सेना दिवस 15 जनवरी को है। इस वर्ष भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार ने भारतीय सेना परेड को व्यापक बनाने हेतु जयपुर में भव्य आयोजन किया जा रहा है यह परेड 09,11,13 और 15 जनवरी को प्रताप नगर महल रोड पर आयोजित की जा रही है तथा भवानी निकेतन स्कूल में सेना की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। सरकार के निर्देशानुसार अलग-अलग जिलों और ब्लॉक से शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग एवं समाज सेवी संस्थाओं को परेड देखने हेतु आमंत्रित किया गया है।पीएम श्री स्कूल दूनी का चयन भी इसी कड़ी में हुआ है। परेड दल में प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा,उप प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद बडगूजर,प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका,त्रिलोक कलाल,हेमराज चौधरी,मुकेश गुर्जर,पूजा सेन,मुरली सैनी सहित 50 स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) के छात्र-छात्राएं शामिल है।