
अखिल विश्व गायत्री परिवार छाबड़ा के सोशल मीडिया प्रभारी रामचरण प्रजापति ने छबड़ा उप जिला कलेक्टर को अखंड ज्योति पुस्तक भेंट की
अखिल विश्व गायत्री परिवार छबड़ा के सोशल मीडिया रामचरण प्रजापति जी ने एसडीएम साहब माननीय श्री राम सिंह जी गुर्जर को दिव्य अखण्ड ज्योति सौजन्य से भेंट की एवं परम वंदनीय माताजी की जन्मशताब्दी 2026 के पावन समारोह हेतु सम्मान आमंत्रण प्रदान किया तथा युग निर्माण के इस राष्ट्रीय आध्यात्मिक अभियान से अवगतकराया _इस अवसर पर उन्होंने युग साहित्य भेंट करते हुए शताब्दी वर्ष के आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक उद्देश्यों से अवगत कराया जिस पर एसडीएम साहब ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी
युग परिवर्तन बाहरी घटनाओं से नहीं बल्कि व्यक्ति की सोच कर्म और जीवन दृष्टि में परिवर्तन से संभव होता है पद प्रतिष्ठा धन और सम्मान समय के साथ बदल जाते हैं किंतु वे सौभाग्य जो पूज्य गुरुदेव और वंदनीय माता जी से जुड़ने के कारण प्राप्त होता है वह करोड़ों जन्मों के पूर्णिय का फल होता है आज छबड़ा नगर में घर-घर दीप यज्ञ की पुकार अब तक 126 घरों में दीप संपन्न किया गया है छबड़ा नगर में गूंज रहा है गायत्री मंत्र का स्वर