बढ़ती ठंड से सुनसान पड़े रास्ते
बढ़ती ठंड के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर रखी है वहीं दूसरी ओर गांव व कस्बों में भी सड़के सुनसान पड़ी है जहां सड़कों पर आवारा पशुओं का दिखना आम बात थी वहीं बढ़ती सर्दी के कारण सड़कों पर दिखाई नहीं पड रहे हैं केवल जरुरी काम से लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।
बढ़ती सर्दी के कारण जब डॉक्टर बृजभूषण त्यागी से बात करी गई और उनसे पूछा कि इससे पुरानी जगत को कोई खतरा तो नहीं है तो उन्होंने बताया कि भारत की जलवायु वर्ष में कई बार बदलता है जिससे हमारे शरीर की प्रकृति भी बदल जाती है शरीर को ढलने में थोड़ा समय लगता है लेकिन वह हर ऋतु के लिए अपने आपको ढाल लेता है।
डॉ बृजभूषण त्यागी का कहना है कि बढती सर्दी में बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें क्योंकि बच्चों और बुजुर्गों की इम्युनिटी पावर कमजोर होती है जिससे वह बीमारी की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सर्दी में ठंडी चीजों का सेवन करने से भी परहेज करना चाहिए।