
पीएम पोषण योजना पर बड़ा सवाल: जावती जन शिक्षा केंद्र के CAC को नहीं है नए बर्तनों की कोई जानकारी
पीएम पोषण योजना पर बड़ा सवाल: जावती जन शिक्षा केंद्र के CAC को नहीं है नए बर्तनों की कोई जानकारी
आनंदपुर।
सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना के क्रियान्वयन को लेकर जन शिक्षा केंद्र जावती से एक चौंकाने वाली और चिंताजनक स्थिति सामने आई है। जन शिक्षा केंद्र जावती के अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए प्रस्तावित नए बर्तनों को लेकर जब जिम्मेदार अधिकारी से जानकारी मांगी गई, तो जवाब ने पूरे निगरानी तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए।
इस संबंध में जब क्लस्टर अकादमिक कोऑर्डिनेटर (CAC) अभय कुमार श्रीवास्तव से मोबाइल नंबर 81202 02363 पर कॉल कर जानकारी चाही गई, तो उन्होंने कहा—
“मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, ब्रज मोहन सर ही बताएंगे, उनसे पूछो।”
इतना कहने के बाद उन्होंने पूरी बात सुने बिना ही फोन काट दिया।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस अधिकारी पर विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की निगरानी की जिम्मेदारी है, वही अधिकारी पीएम पोषण जैसी महत्वपूर्ण योजना की बुनियादी जानकारी से अनभिज्ञ कैसे हो सकता है?
अब कई गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं—
क्या पीएम पोषण योजना के तहत नए बर्तन आए हैं या नहीं?
अगर आए हैं तो किस स्कूल को मिले और किसे नहीं?
और अगर अब तक नहीं आए, तो देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारी कौन है?
पीएम पोषण योजना का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छ, सुरक्षित और गरिमापूर्ण ढंग से भोजन उपलब्ध कराना है, लेकिन जमीनी हकीकत यह दर्शा रही है कि यह योजना फाइलों और कागजों तक सिमट कर रह गई है।
स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी की अनभिज्ञता यह साफ़ संकेत देती है कि निगरानी तंत्र पूरी तरह शिथिल हो चुका है।
अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस गंभीर लापरवाही पर कब संज्ञान लेते हैं, और कब तक जावती जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के बच्चों को पीएम पोषण योजना का वास्तविक लाभ मिल पाएगा।