बिग ब्रेकिंग दुखद घटना सरधना मेरठ
#बिग_ब्रेकिंग_दुखद_घटना ..... #सरधना_मेरठ
जिला मेरठ की सरधना विधानसभा के गांव कपसाढ़ में दबंग युवकों के द्वारा जाटव समाज की गरीब परिवार की लड़की अपनी मां के साथ जंगल को जा रही थी तभी उसका अपहरण करके ले जा रहे युवकों व मा का विरोध करने पर उसकी मां को बलकटी से जानसे मारने की नियत से सर पर वार करदिया एवं लड़की को उठाकर ले गए सुबह से लेकर अभी तक लड़की बरामद नहीं हुई है और इलाज के दौरान लड़की की मां की मृत्यु हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मेरठ पुलिस को जाटव समाज की तरफ से सीधी चेतावनी है लड़की को सकुशल बरामद करके उन सभी घटना को अंजाम देने वालो के विरुद्ध कुछ ही घंटों में पकड़ कर NSA व सख्त से सख्त कार्यवाही की जावे नही तो जाटव समाज एक बड़ा आंदोलन करेगा..!!!