
बदायूँ | साइबर क्राइम थाना कार्रवाई
फर्जी कॉल सेंटर चलाकर बैंक/फाइनेंस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने के आरोप में साइबर क्राइम थाना बदा
बदायूँ | साइबर क्राइम थाना कार्रवाई
फर्जी कॉल सेंटर चलाकर बैंक/फाइनेंस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने के आरोप में साइबर क्राइम थाना बदायूँ ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहल्ला नई सराय, थाना कोतवाली बदायूँ में किराये के मकान से फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे।
आरोप है कि आरोपी WORK INDIA साइट के जरिए अलग-अलग राज्यों के लोगों को रजिस्ट्रेशन कराकर पैसे ट्रांसफर करवाते थे। अब तक करीब ₹4.50 लाख की ठगी सामने आई है, जिसकी 10 NCRP शिकायतें दर्ज थीं।
गिरफ्तार आरोपी (आरोपित नाम):
विवेक (वर्चुअल नाम: राजीव)
आकांक्षा पटेल (वर्चुअल नाम: रिया शर्मा)
अंशू पटेल (वर्चुअल नाम: रिया शर्मा)
ईशा साहू (वर्चुअल नाम: नाव्या/कृतिका शर्मा)
मीनाक्षी (वर्चुअल नाम: निधि शर्मा)
बरामदगी:
लैपटॉप, प्रिंटर, स्मार्टफोन, सिम कार्ड, चार्जर, HDFC बैंक की स्टाम्प मोहर, हाजिरी रजिस्टर सहित अन्य सामग्री।
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। जांच कानून के तहत जारी है।
पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter