logo

❄️ शीतलहर का असर सिंगरौली जिले में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 10 जनवरी तक स्थगित


सिंगरौली, 8 जनवरी 2026।
जिले में लगातार बढ़ रही शीतलहर और तापमान में तेज गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। कलेक्टर गौरव बैनल द्वारा जारी आदेश के अनुसार सिंगरौली जिले में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की सभी कक्षाएं 10 जनवरी 2026 तक संचालित नहीं होंगी।
हालांकि इस अवधि में स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं नहीं लगेंगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश के दौरान सभी शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और परीक्षा संबंधी कार्यों सहित अन्य शासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
प्रशासन का यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि ठंड के कारण किसी भी प्रकार की असुविधा या स्वास्थ्य जोखिम से बचा जा सके।
📌 स्थान: सिंगरौली, मध्यप्रदेश
🗓 अवकाश अवधि: 10 जनवरी 2026 तक
👶 प्रभावित कक्षाएं: नर्सरी से कक्षा 8 तक

https://www.facebook.com/share/p/1HwnjW7DrA/

6
3245 views