logo

पति ने पत्नी को शिक्षित कर दारोगा बनाने में मदद की, लेकिन पत्नी ने अधिकारी बनने के बाद पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

पति ने पत्नी को शिक्षित कर दारोगा बनाने में मदद की, लेकिन पत्नी ने अधिकारी बनने के बाद पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। यू पी के हापुड़ के ग्राम पूठा में रहने वाले गुलशन कुमार की शादी पायल रानी से हुई थी। गुलशन ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को परिवार के विरोध के बावजूद पढ़ने की स्वतंत्रता दिलाई। वही पत्नी जब उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर बन गई, तो उन्होंने सबसे पहली एफआईआर पति के नाम पर दर्ज करा दी। महिला ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया।

(पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter )

0
57 views