logo

आगरा न्यूज़ :15 से 17 जनवरी तक रहेगी ताजमहल में फ्री एंट्री शाहजहां के उर्स का मौका

विजय शंकर सारस्वत
आगरा। कड़ाके की सर्दी के बावजूद घूमने वालों के लिए खुशखबरी है। अगर आप ताजमहल देखने का प्लान बना रहे हैं तो 15 से 17 जनवरी तक बिना टिकट के इस विश्व धरोहर का दीदार कर सकेंगे।
मुगल सम्राट शाहजहां के वार्षिक उर्स के अवसर पर एएसआई ने तीन दिन तक ताजमहल को पर्यटकों के लिए निशुल्क खोलने का फैसला किया है।
🕒 मुफ़्त प्रवेश का समय
15 जनवरी (गुरुवार): दोपहर 2 बजे से सूर्यास्त तक
16 जनवरी (शुक्रवार): दोपहर 2 बजे से सूर्यास्त तक
17 जनवरी (शनिवार): सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूरे दिन
🕌 रस्में और परंपरा
उर्स के दौरान ताजमहल में ऐतिहासिक रस्में निभाई जाती हैं। बड़ी संख्या में जायरीन मुख्य मकबरे पर सतरंगी चादर चढ़ाते हैं।
इस मौके पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में यात्री आगरा पहुंचते हैं, जिससे स्थानीय गाइड, होटल और पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलता है।
💖 प्रेम की मिसाल ताजमहल
ताजमहल का निर्माण शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में करवाया था।
1632 में शुरू हुआ निर्माण आज प्रेम, कला और सुंदरता का प्रतीक ही नहीं, बल्कि यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल है

9
1064 views