
नाबालिग से अपहरण, दुष्कर्म का खुलासा: अकलेरा की कामखेड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, कार और बाइक भी जब्त
कामखेड़ा थाना पुलिस ने एक नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले का त्वरित खुलासा किया है। इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
5 जनवरी को किया था अपहरण
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया- 5 जनवरी को कामखेड़ा क्षेत्र के एक फरियादी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को गांव से बाइक पर बैठाकर अपहरण कर लिया गया है।
6 जनवरी को बालिका को दस्तयाब किया
इस शिकायत के आधार पर कामखेड़ा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए अपहृत बालिका की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। वही वृत्ताधिकारी मनोहरथाना अशोक कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी मुकेश गौरा के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई की। 6 जनवरी को नाबालिक लड़की को दस्त याब कर लिया l
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
बालिका ने पूछताछ में बताया कि आरोपियों ने उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया था। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बलात्कार के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कार और बाइक जब्त की
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और बाइक को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इनायत खां पुत्र अशरफ खां (24 वर्ष, निवासी उदपुरिया, कामखेड़ा) और फारूख खां पुत्र हबीब खां (33 वर्ष, निवासी सेतखेड़ी, जावर) के रूप में हुई है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।AIMA MEDIA न्यूज़ झालावाड़