logo

*तोकापाल ब्लॉक में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 379 विद्यार्थियों को सायकल वितरण*


//जगदलपुर//
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत तोकापाल विकासखंड में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न विद्यालयों के कुल 379 छात्र-छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम बड़े मोरठपाल, डिमरापाल, करंजी, रान सरगीपाल, घाट धनोरा सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री विनायक गोयल जी की उपस्थिति रही, जिन्होंने स्वयं विद्यार्थियों को सायकल प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विधायक श्री गोयल जी ने कहा कि सरस्वती सायकल योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं, को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है, ताकि दूरी और संसाधनों की कमी उनकी पढ़ाई में बाधा न बने। सायकल मिलने से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और विद्यालय में उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर जनहितकारी योजनाएं संचालित कर रही है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री बैदुराम कश्यप जी, जिला पंचायत सदस्य श्री कामदेव बघेल जी, सुश्री पदमनी कश्यप जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भण्डारी जी, उपाध्यक्ष श्री रितेश दास जोशी जी, जनपद सदस्य श्री डिकेश नाग जी, श्रीमती शांति नाग जी, जिला मंत्री श्री रैतुराम बघेल जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री अन्नतराम कश्यप जी, श्री मुन्ना कश्यप जी, श्री जीवनाथ मौर्य जी, श्री सुभाष कश्यप जी, श्री गुलाब सिंह ठाकुर जी, श्री त्रिकांत पानीग्राही जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पूनम सलाम, खंड स्रोत समन्वयक श्री अजय शर्मा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री तरुण ठाकुर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।




___________________

4
353 views