logo

कालाबाजारी खुले आम, MRP से ज्यादा वसूली

सरकार को तरफ से तंबाकू पर gst बढ़ने के प्रभाव बाजार पर दिखने लग गए है ।
जी हां सही सुना आपने, अजमेर में सिगरेट पर होल सेल व्यापारियों ने खुले आम लुट मचा रखी है, सूत्रों की माने तो सिगरेट के pkt जिसकी MRP ही 95 अंकित है उसके 105 से 120 वसूल कर रहे है, वहीं रिटेलर भी 12 रु से 15 रूपये की बेच रहे है ।। खुले आम लुट कहे या कानून की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस है ये ।।
वैसे ध्रूमपान कोई अच्छी चीज नहीं है, कंपनी रेट बढ़ा दे तो कोई बात है ।। मजे को बात है को लोग ले रहे है, लव 5लेवे भी क्यों नहीं तलबगार जो है ।।
इसी व्यापार से जुड़े व्यक्ति ने बताया कि आगामी दिनों में यदि gst विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो ये ही हाल गुटखों का होने वाला है ।। कोरोना काल के बाद अब ये स्थिति है। गरीबों को जेब खाली हो रही है और सरकार को करोड़ों का चूना लग रहा है ।।

ACP News
7014078636

34
3814 views