logo

राजसमंद । हिम्मत सिंह हत्याकांड के आरोपियों की परेड़, पुलिस ने 6 आरोपियों की निकाली परेड़, किया मौका मुआयना।

राजस्थान
रिपोर्टर - मीठालाल गुर्जर



राजसमंद ।
हिम्मत सिंह हत्याकांड के आरोपियों की परेड़,
पुलिस ने 6 आरोपियों की निकाली परेड़, किया मौका मुआयना।



राजसमंद। जिले की खमनोर थाना पुलिस ने ग्राम गांवगुड़ा स्थित चमत्कार चौराहा पर मंगलवार को दिनदहाड़े हुए हिम्मत सिंह हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों की पुलिस ने गुरुवार को बाजार में पैदल परेड कराई और घटनास्थल का मौका मुआयना करवाया। इस दौरान आरोपियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। आपको बता दें कि खमनोर पुलिस ने हत्या प्रकरण में केलवाड़ा थाना क्षेत्र के पासुन गांव के निवासी हमेर सिंह पिता डालू सिंह, नाथू सिंह पिता डालुसिंह, हिम्मत सिंह पिता घीसा सिंह, किशन सिंह पिता शंकर सिंह, कालू सिंह पिता घीसा सिंह एवं प्रेम सिंह पिता भंवर सिंह को गिरफ्तार किया था, जिनकी घटनास्थल की तस्दीक कराई गई।
खमनोर थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मंगलवार को सरवडियों की भागल निवासी मृतक हिम्मत सिंह (29) पर गांवगुड़ा स्थित चमत्कार चौराहे पर बोलेरो में सवार होकर पहुंचा था तभी पीछे से आई एक काले रंग की स्कॉर्पियो में आए कालू सिंह (26), हमेर सिंह (32), नाथू सिंह (35), किशन सिंह (27), प्रकाश सिंह और हिम्मत सिंह ने उसे घेर कर हमला कर दिया।
आरोपियों ने धारदार हथियारों से हिम्मत सिंह पर बेरहमी से हमला कर दिया। करीब 3 मिनट तक लगातार वार किए गए। सिर पर तलवार लगते ही हिम्मत सिंह मौके पर ही ढेर हो गया। वारदात के बाद आरोपी उसे तड़पता छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों और साथियों ने गंभीर रूप से घायल हिम्मत सिंह को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने परेड करवाई,
पुलिस ने खमनोर विद्युत विभाग से बस स्टैंड तक आरोपियों की परेड़ निकाली, थानाधिकारी नरेद्र सिह के नेतृत्व में दिन दहाड़े दहशत फैलाने वाले आरोपियों को बाजार में पैदल घुमाया गया, जिनसे घटनास्थल का मौका मुआवजा कराया गया।

3
4 views