logo

गायघाट में कृषि ट्रांसफार्मर चोरी, सैकड़ों किसानों की सिंचाई व्यवस्था ठप जेई की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

गायघाट (मुजफ्फरपुर)। गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव में कृषि कार्य के लिए लगाया गया बिजली ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा खोलकर चोरी कर लिया गया। इस घटना से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की फसल सिंचाई बुरी तरह प्रभावित हो गई है। ट्रांसफार्मर चोरी की जानकारी गुरुवार को उस समय सामने आई, जब किसान अपने खेतों में काम करने पहुंचे।
किसानों ने देखा कि खेत में लगा बिजली ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त अवस्था में नीचे गिरा पड़ा है। चोरों ने ट्रांसफार्मर को पोल से नीचे उतारकर उसमें लगे कीमती पुर्जे निकाल लिए और शेष सामान खेत में ही छोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात बुधवार देर रात को अंजाम दी गई।
ग्रामीण किसान मनोज कुमार ठाकुर, सुभाष कुमार सिंह तथा पैक्स अध्यक्ष ठाकुर विजय कुमार उर्फ पप्पू सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया कि इसी ट्रांसफार्मर से सैकड़ों किसानों को खेतों में पटवन की सुविधा मिलती थी। वर्तमान समय में गेहूं और मक्का की फसलों की सिंचाई चल रही है, ऐसे में ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने से पटवन कार्य पूरी तरह बाधित हो गया है।
घटना की सूचना गायघाट थाना और बिजली विभाग को दी गई। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ललित कुमार ने बताया कि किसानों से ट्रांसफार्मर चोरी की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है तथा जेई की लिखित शिकायत के आधार पर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
किसानों ने प्रशासन और बिजली विभाग से शीघ्र नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि समय पर फसलों की सिंचाई हो सके और किसानों को नुकसान से बचाया जा सके।

1
87 views