logo

रुदौली: भेलसर बाबा बाजार संपर्क मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया बन रही है राजगीरों के लिए मुसीबत, कार और मोटरसाइकिल गड्ढे में गिरी

खबर बाबा बाजार थाना क्षेत्र की है, जहां भेलसर बाबा बाजार संपर्क मार्ग पर बुधवार गुरुवार की रात्रि में स्विफ्ट कार और पीछे आ रहे मोटरसाइकिल चालक निर्माणाधीन पुलिया के गहरे गड्ढे में पलट गया, कार सवार लोकेश पुत्र साहब लाल और विजय बहादुर निवासी ऊंचगांव थाना शुकुल बाजार को हल्की छोटे आई है,वही बाइक सवार भरत तिवारी निवासी मिश्री तिवारी का पुरवा गंभीर घायल हुए है।

0
97 views