logo

नगर परिषद से 3 सूत्री मांगों को लेकर जारी धरना प्रदर्शन एवं अनशन समाप्त, एसडीएम का आश्वासन कल तक होगा समाधान


नागौद। नगर परिषद नागौद का धरना प्रदर्शन 3 सूत्रीय मांगे मंजूर होने के बाद अनशन एस डी एम जितेंद्र वर्मा की समझाइश के बाद वरिष्ट समाजसेवी प्रदेश सचिव एड मुख्तार सिद्दीकी ने रियाज अहमद गोलू एवं प्रदेश सचिव देवांशू सिंह को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया जिसमें नागौद शहर में पीने का गंदा पानी वार्ड 13 में अर्ध रात्रि के बाद पानी सप्लाई बंद। वॉर्ड 13 की टंकी जल्द काम पूरा कराया जाएगा रोड नालियों के काम जल्द कराए जाए जिनका आश्वाशन एस डी एम जितेंद्र वर्मा जी ने कल शाम तक निराकरण हो जाएगा। मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष अच्छत सिंह परिहार ,उपाध्यक्ष सतेंद्र कुशवाहा, नागौद ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित सिंह, मोहन कुशवाहा, कार्यर्कारणी सदस्य भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष राहुल वर्मा, वरुण सिंह परिहार, अरशद, अबुल हसन, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद सेफ, मोहम्मद शाहिद, जावेद खान, तौसीफ राजा, उत्कर्ष सिंह परिहार, रामू वर्मा, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद समीर, अनूप प्रजापति, दिनेश प्रजापति सिद्ध लाल प्रजापति, अजीत चौधरी, मोहन बेलदार, अंकित लहंगीर, विनोद कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, रानू पांडे ए अजय सिंह आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

4
199 views