logo

राजसमंद। हरीश जोशी हत्याकांड, गिरफ्तार तीनों आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर, उधारी के रुपयों और बदनामी के डर ने बनाया कातिल ।

राजसमंद।
हरीश जोशी हत्याकांड,
गिरफ्तार तीनों आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर,
उधारी के रुपयों और बदनामी के डर ने बनाया कातिल ।



राजसमंद। शहर के बहुचर्चित धोइंदा निवासी हरीश जोशी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच कर रही पुलिस टीम ने इस सनसनीखेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों जसंवतसिंह (20)पुत्र रामसिंह निवासी पालवास, थाना घासा जिला उदयपुर, गजेन्द्रसिंह (32)पुत्र केसरसिंह व निर्भयसिंह पुत्र केसरसिंह निवासी बाड़ा बावड़ी घासा, उदयपुर को गुरूवार साढ़े चार बजे एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। पुलिस की दलीलों को सुनने के बाद न्यायालय ने तीनों आरोपियों को 2 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। थाना अधिकारी सरोज बैरवा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में हत्या की वजह रुपये का लेनदेन सामने आया है। आरोपियों ने रुपयों के आपसी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था। अब रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों से हत्याकांड में प्रयुक्त रस्सी, अन्य सबूतों की बरामदगी और इस साजिश में शामिल अन्य पहलुओं को लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस मामले की कड़ी से कड़ी जोडऩे में जुटी है ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके।

दोस्त ने ही साथियों संग की थी हरीश की हत्या

कांकरोली पुलिस ने हरीश जोशी हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि मृतक हरीश जोशी और मुख्य आरोपी जसवंत सिंह आपस में मित्र थे। हरीश जोशी फाइनेंस का काम करता था और उसने जसवंत सिंह को उधार रुपये दे रखे थे, जिसके बदले में जसवंत ने सुरक्षा के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये के दो चेक हरीश को दिए थे। जब समय सीमा पूरी होने के बाद भी जसवंत सिंह रुपये नहीं लौटा पाया, तो हरीश जोशी ने चेक बैंक में डालने और कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। मुकदमे और समाज में बदनामी के डर से जसवंत सिंह ने हरीश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने समझाइश के बहाने हरीश को अपने पास बुलाया और वहां अपने साथ मार्बल फैक्ट्री में काम करने वाले दो साथियों, गजेंद्र सिंह और निर्भय सिंह की मदद से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों ने करजिया घाटी के समीप एक सुनसान स्थान पर रस्सी से गला घोंटकर हरीश जोशी की हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उन्होंने शव को मृतक की ही मोटरसाइकिल पर बीच में बिठाया और उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र के बाड़ा बावड़ी क्षेत्र में स्थित एक सुनसान कुएं में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों आरोपियों को धर दबोचा है, जो एक ही फैक्ट्री में बॉर्डर पट्टी मोल्डिंग का कार्य करते थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

0
3 views