देहरादून: अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देने के लिए सहस्त्रधारा रोड पर निकला कैंडल मार्च
उत्तराखंड देहरादून: अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देने के लिए सहस्त्रधारा रोड पर निकला कैंडल मार्च
देहरादून, 8 जनवरी 2026: उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की याद में बुधवार शाम को सहस्त्रधारा रोड क्रॉसिंग क्षेत्र में एक भावपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च का आयोजन सावित्री थापा ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मार्च में महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा बंटू जी, सौरभ थापा, गुडी चौधरी, मंजू चौहान, बिट्टू रावत, राजेश जी, अन्नू, गुडी थापा, मोनिका, शांति, रवि, लक्ष्मी, नीता, हसन, शौर्य, नंदनी, गौरव, साहिल माखीजा, लोहितांग गुरुंग, रवि तनेजा, रूपा गुरुंग, मोहन तनेजा, आशीष गुप्ता, निखिल, रीता देवी, संगीता, वंदना थापा, रीना थापा, आकांक्षी, तुषार पाल, माया, नेहा पासवान, संदीप, राजेश भट्ट, सतीश नेगी, बलदीप थापा, नरेंद्र थापा, नीता पासवान, अनमोल सती, सरोज नेगी, नीलम नेगी, अनीता भंडारी, समीर कैंतूरा, संदीप कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थे।