logo

पानी में डूबने से दो बच्चो की हुई मौत

कुशीनगर जनपद के थाना खड्डा क्षेत्र अंतर्गत भुजौली पोखरा टोला में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार गांव के दो मासूम बच्चे, जिनकी उम्र क्रमशः 3 वर्ष और 4 वर्ष बताई जा रही है, घर के बाहर खेल रहे थे।
खेलते समय बच्चे घर के पास लगे नल के बगल में बने लगभग 8 फीट गहरे गड्ढे के पास पहुंच गए और असावधानीवश दोनों उसी गड्ढे में गिर गए। परिजनों का ध्यान उस समय बच्चों की ओर नहीं गया।
लगभग 30 मिनट बाद जब एक बच्चे का शव पानी के ऊपर तैरता दिखाई दिया, तब गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद गड्ढे से दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दोनों मासूम दम तोड़ चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

0
0 views