logo

*केंद्र सरकार के 22 कार्यालयों की सहभागिता से नराकास बैठक आयोजित

पश्चिम चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 08-01-2026_

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में बुधवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की द्वितीय छमाही (संयुक्त) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने कहा कि हाजीपुर नगर राजभाषा नियम, 1976 के अंतर्गत ‘क’ क्षेत्र में आता है, जो पूर्णतः हिंदी भाषी क्षेत्र है। ऐसे में यह स्वाभाविक अपेक्षा है कि कार्यालयीन कार्य शत-प्रतिशत हिंदी में ही किए जाएँ।

उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसा वातावरण बनाना होगा, जहाँ हिंदी में कार्य करना किसी बाध्यता की तरह नहीं बल्कि रोचक, सहज और स्वाभाविक प्रक्रिया के रूप में अपनाया जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि राजभाषा का प्रचार-प्रसार प्रेरणा, प्रोत्साहन और पुरस्कार के माध्यम से ही प्रभावी रूप से किया जा सकता है। इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके मूल कार्य हिंदी में करने के लिए उत्साहित करना आवश्यक है।

मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री विजय कुमार ने कहा कि महाप्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन में पूर्व मध्य रेल राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत है। विभिन्न माध्यमों से सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों एवं कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि राजभाषा के विकास हेतु सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा सके।

इस अवसर पर कोलकाता से पधारे गृह मंत्रालय के उप निदेशक (कार्यान्वयन) डॉ. विचित्रसेन गुप्त ने कहा कि भारत सरकार की राजभाषा नीति का प्रभावी क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने राजभाषा कार्यान्वयन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आशा व्यक्त की कि हाजीपुर नराकास शीघ्र ही देश के अग्रणी नराकासों में अपना स्थान बनाएगा।

बैठक में हाजीपुर नगर स्थित केंद्र सरकार के 22 कार्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने कार्यालयों में राजभाषा के प्रयोग एवं प्रसार से संबंधित जानकारी साझा की।

बैठक का संचालन करते हुए उप महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री केशव त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे राजभाषा संबंधी सभी प्रावधानों के क्रियान्वयन के प्रति सतत सजग रहें तथा कार्यालयीन कार्य शत-प्रतिशत हिंदी में निष्पादित करना सुनिश्चित करें।
राजभाषा अधिकारी एवं सदस्य सचिव श्री अनिल कुमार शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।

0
19 views