
तमिलनाडु निवासी को अपना घर आश्रम ने परिवार से मिलाया
गत सप्ताह मोड़क से लखनलाल द्वारा सूचित किया गया कि एक व्यक्ति जिसका एक पैर कटा हुआ है और चलने से लाचार है कई दिनों से लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है ।सूचना मिलने पर अपना घर आश्रम की रेस्क्यू टीम वहाँ पहुँची और उसे अपना घर आश्रम में आश्रय दिया ।लगभग चालीस वर्षीय इस व्यक्ति बी अपना नाम चंद्र शेखर बताया । बातचीत में इसकी भाषा दक्षिण भारतीय क्षेत्र की लगी ।उसकी चिकित्सा प्रारम्भ कर महावीर विकलांग केंद्र से सर्वप्रथम इसके लिए बैसाखी दिलवाई गई और उसके द्वारा प्राप्त एक मोबाइल नंबर पर बात करने पर ज्ञात हुआ कि यह तमिलनाडु का रहने वाला है ।
परिजनों को सूचना मिलते ही तमिलनाडु के कुड़्डुलौर जिले से उसका भाई प्रबाकरण अपने रिश्तेदार रविकुमार के साथ चंद्र शेखर को घर ले जाने के लिए कोटा पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह एक वर्ष से भी अधिक समय से घर से लापता है ।उन्होंने बताया कि इस बीच उन्होंने अपने भाई को ढूंढ़ने के बहुत प्रयास किए ।अपना घर आश्रम कार्यालय से फ़ोन आने पर उन्हें चंद्र शेखर के यहाँ होने की सूचना मिली।उन्होंने अपने भाई के इतनी दूर होने के बाद भी स्वस्थ मिलने पर प्रसन्नता प्रकट की ।