logo

पेंच क्षेत्र एससी एसटी/ ओबीसी काउंसिल के पदाधिकारीयो ने नए मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार गुप्ता का किया स्वागत

परासिया --- 6 जनवरी मंगलवार को वेकोलि के केंद्रीय चिकित्सालय बड़कुई के नये मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण करने पर अनिल कुमार गुप्ता जी का स्वागत किया गया इस दौरान एससी/एसटी /ओबीसी कौंसिल पेच क्षेत्र के पदाधिकारीयो के द्वारा पदभार ग्रहण करने पर अनिल कुमार गुप्ता जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवंत सिंह भलावी, क्षेत्रीय महामंत्री रमेश बुनकर, कोषाध्यक्ष कृष्णा पंडोले, कार्यकारी अध्यक्ष नारायण सोनारे, राजेश तायवाड़े, पवन कुमार, रमेश नावेद, भादू सरयाम, सहित काउंसिल के सदस्यगण उपस्थित रहे।

18
540 views