logo

गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित 40वीं पण्डित कृष्णदेव उपाध्याय राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का तीसरा दिन: गंगापुर एकेडमी रेड सेमीफाइनल में

डा0विभूति नारायण सिंह खेल मैदान पर गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित 40वीं पण्डित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइस मनी हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मैच डी एच ए भदोही बनाम तरवां आजमगढ़ के बीच खेला जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए मैच के आखिरी समय तक बराबरी पर रही जिसका फैसला ट्राइवेकर के माध्यम से हुआ ट्राइवेकर में डी एच ए भदोही ने 3-2 से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया
आज का दूसरा मैच रामपुर हॉस्टल बनाम मालवीया बी एच यू के बीच खेला गया जिसमें रामपुर हॉस्टल ने मैच के शुरुआती समय में बेहतरीन खेल दिखाते हुए नीरज राजभर ने फील्ड गोल कर अपने टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी वहीं मालवीया बी एच यू के अनुभवी खिलाड़ी सोनू ने 33वे मिनट गोल कर तुम को 1-1 बराबरी पर ला दिया मैच के आखिरी समय में मालवीया बी एच यू के अनुभवी खिलाड़ी मोहित यादव व विवेक पाल ने एक एक गोल कर अपने टीम को 3-1 से जीत दर्ज की।
आज का तीसरा मैच गंगापुर हॉकी एकेडमी रेड बनाम बी एल डब्ल्यू ब्याज के बीच खेला गया जिसमें मैच के शुरुआती 2 मिनट में प्लांटीकार्नर मिला जिसे संदीप शर्मा ने गोल में तब्दील कर अपने टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी इसी क्रम में गंगापुर एकेडमी के नौजवान खिलाड़ी विनय कुमार, संदीप ,कुनाल राजभर ,अंकित सिंह ,आकाश राजभर ने एक एक गोल कर टीम को 6-0 से जीत दिला कर अगले दौर में जगह बनाई, आज तीनों मैच के मैन आफ़ दी मैच विवेक पाल आयुष पाल संदीप शर्मा l
आज मैच के अतिथि पवन कुमार चौकी प्रभारी गंगापुर ,रवि पटेल जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी ,अजय सेठ,शिव नरेश ,अशोक कुमार मिश्रा ,गोविंद नारायण सिंह ,अरविन्द मौर्य उर्फ़ गांधी ,डा जितेंद्र पांडेय ,श्री राम केशरी ,मनोज सिंह ,सुरेश सिंह प्रवक्ता ,संजीव कुमार कश्यप ग्राम प्रधान कनेरी ,संजय गुप्ता ,मोहम्मद हुसैन अंसारी, मुस्ताक हासमी,अनीश यादव,अनिल जायसवाल, सिकन्दर राजभर ,डीएम यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे हैं अतिथियों का स्वागत अवधेश लाल मौर्य , लाल बहादुर मौर्य ,डॉक्टर चेतनारायण ,अजय भारती ने किया अतिथियो को स्मृति चिन्ह प्रदीप कुमार सिंह पूर्व महामंत्री तहसील बार बार राजातालाब श्यामलाल यादव संचालन की भूमिका रोहित मोदनवाल ,चरनदास गुप्ता ने किया निर्णायक की भूमिका में, सुरेंद्र गौड़,जावेद ,रिंकू सिंह, धनश्याम छोटीवाला ने की ।

0
25 views