
20 से 25 जनवरी 2026 तक दिव्यांग भाई बहनों के लिए कृत्रिम अंग हाथ पैर और कैलीपर्स परीक्षण हेतु लगेगा शिविर।
20 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक दिव्यांग भाई बहनों के लिए कृत्रिम अंग हाथ पैर और केलिपर्स परिक्षण पश्च्यात प्राप्ति हेतु लगेगा शिविर l
रिपोर्ट - भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
बुरहानपुर नि.प्र. - बुरहानपुर जिले ही नही आस पास के जिलो में दिव्यांग भाई बहनों को निशुल्क कृत्रिम अंग हाथ पैर , केलिपर्स परिक्षण एवं कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर , जिला प्रसाशन सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग बुरहानपुर , रोटरी क्लब बुरहानपुर , जायंट्स ग्रुप ऑफ़ इंदौर , एवं सेवा प्रदाता महावीर सेवासदन कोलकाता व् परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क परीक्षण एवं प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन दिंनाक 20 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र , यातायात थाने के पीछे कलेक्टर रोड जिला बुरहानपुर पर प्रतिदिन दिव्यांग भाई बहनों का चेक अप प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा l जिन दिव्यांग भाई बहनों को परिक्षण पश्यात उचित होने पर सेवा प्रदाता टीम द्वारा कृत्रिम अंग प्रदाय किये जायेगे उनका नाप लिया जायेगा l इस हेतु बुरहानपुर जिले के समस्त दिव्यांग भाई बहनों से निवेदन है की कृपया शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए आप आपका नाम दर्ज कराने हेतु महेंद्र जैन 9425086972 , दुर्गेश कुमार दुबे 9993544353, डॉ किरण सिंह 9893649509 ,अशोक अग्रवाल 8770479442 ,डॉ फौजिया सोडावाला 9340073683 ,शोभा चौधरी 9827281871 ,नविन पारख 9926582456 ,श्याम अडवानी 9617662288 ,प्रिंस सेठिया 9575630333 के साथ साथ आप सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बुरहानपुर के तुषार महाजन 9926233340 , राजेंद्र येवले 9752581640 , श्री इन्द्रास 9977959470 पर भी सम्पर्क साधकर नाम दर्ज कराकर इस शिविर का लाभ उठा सकते है l जिला प्रसाशन सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग बुरहानपुर द्वारा दिव्यांग भाई बहनों द्वारा पंजीयन कराने के पश्च्यात कौनसे दिवस आना है इसकी सुचना आपको जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र , यातायात थाने के पीछे कलेक्टर रोड जिला बुरहानपुर द्वारा मोबाइल के माध्यम से दी जाएगी l कृपया दिव्यांग भाई बहन इस शिविर में पधारकर शिविर का लाभ उठाये यही आपसे विनम्र विंनती है l