logo

आवारा कुत्तों से परेशान खरगोन शहर

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका खरगोन की अध्यक्षा है छाया जोशी , खरगोन के भोले भाले पक्के बीजेपी को वोट देकर पिछले 22 वर्षो से बीजेपी को सबसे अधिक वोट देने वाले खरगोन शहर मे कुत्ते एक छोटी बच्ची को नोंच कर खा गए, दुसरी बेटी कुत्ते के काटने से मर गई, बीजेपी के राज मे मौत सस्ती हो गई है, चूहों से मर रहे है, सिरप से मर रहे है, शौचालयों के पानी के मिलने से दूषित पानी से मर रहे है, खरगोन में एक साधारण व्यक्ति सरकारी शिक्षक रविशंकर प्रकाश चंद्र महाजन के बारे मे खरगोन पुलिस, प्रसाशन, बीजेपी के सांसद गजेंद्र, विधायक बालकृष्ण सभी को जानकारी है कि रविशंकर ने जिले के गरीबो, मजदूरों, किसानो और छोटे व्यापारियों से करोड़ों रुपया और सैकड़ों एकड़ जमीनों को पानी के भाव मे खरीद लिया, तीन कम्पनी ग्वालियर के रजिस्ट्रार ने रजिस्टर्ड की 100 प्रतिशत कम्पनी की आय धर्मांध कार्यों में खर्च करने के लिए, सरकारी शिक्षक रविशंकर की कम्पनी में 11 प्रतिशत उसकी माँ गंगा बाइ महाजन की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत है एक लाख लोगों को सरकारी शिक्षक रविशंकर ने *घन्टा* बता दिया....
जैसे इंदौर में हुआ ऐसा खरगोन में भी हुआ गरीबो द्वारा पिछले साढ़े तीन सालों से खरबपति शिक्षक रविशंकर महाजन की 500 से अधिक शिकायतें कर चुके है, रविशंकर करोड़ों रुपया देकर मामले को दबा देता है एसा सूत्र बताते है, भव्या मित्तल ने सरकारी खरबपति शिक्षक को सस्पेंड तो कर दिया किन्तु सरकारी शिक्षक अमीर है इसलिए उसे जेल में साढ़े तीन साल हो जाने थे किंतु वह खरबपति है इसलिए पैसा देकर वह प्रकाश स्मृति कम्पनी, tanjeem ए jarkhej और पी सी फाउंडेशन कम्पनी की जो भी सी ए जांच करता है उसे कार से इंदौर पैसा भिजवा देता है और सी ए सही जांच की रिपोर्ट पुलिस को नहीं देता, 50 लाख दो बार प्रकाश स्मृति कम्पनी से पी सी फाउन्डेशन में गये कलेक्टर जांच करे, 35 लाख रुपया नगद चार बार बेंक से निकला उसकी जांच कलेक्टर करे, दुकाने बनाना और उसकी बिक्री करना कम्पनी एक्ट के विरुद्ध है सेक्शन आठ में यह अनुमती नहीं है किन्तु सरकारी शिक्षक रविशंकर ने खूब गलत काम किए, एक रा की अनुमती पर तीन कालोनी काट दी, दैनिक भास्कर ने उसका खुलासा किया और रविशंकर की कम्पनी से आठ लाख सरकार को जमा कराए, बंधुओं अब जनता को ही जागरूक होकर सरकारी शिक्षक रविशंकर की तीन कम्पनी से अपना लाखों रुपया और जमीनों को लेना होगा और हम सभी मिलकर हमारे पेसे और हमारी जमीनों को रविशंकर ने वापस ले सकते है किन्तु हम सभी को मिलकर रविशंकर महाजन की तीनों कम्पनी के विरुद्ध आंदोलन करना होगा ! संतोष न्यूज खरगोन ! 98262-29657

0
100 views