logo

थाना खम्हरिया पुलिस की कार्रवाई उधार रकम मांगने पर गाली-गलौज व चाकू से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा/छत्तीसगढ़ 08/01/2026

थाना खम्हरिया पुलिस ने उधार दिए गए पैसे की मांग पर विवाद कर अश्लील गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04.01.2026 को प्रार्थी रामलोचन साहू (उम्र 33 वर्ष), निवासी खम्हरिया ने थाना खम्हरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खम्हरिया बायपास रोड पर चखना दुकान संचालित करता है। उसने अमर पाल, निवासी खम्हरिया को करीब तीन वर्ष पूर्व 4,000 रुपये उधार दिए थे। दिनांक 04.01.2026 की रात लगभग 08:40 बजे प्रार्थी अपने साथी ललित सिन्हा के साथ अमर पाल की दुकान पर उधारी रकम मांगने गया। इस दौरान अमर पाल ने पैसे देने से इनकार करते हुए अश्लील गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

प्रार्थी के वापस लौटते समय अमर पाल एवं उसके छोटे भाई भुवन पाल ने एक राय होकर विवाद किया। आरोप है कि भुवन पाल ने सब्जी काटने वाले चाकू से प्रार्थी के गले के पास हमला कर उसे चोट पहुंचाई। रिपोर्ट पर थाना खम्हरिया में धारा 296, 351(3), 118(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (आईपीएस) के निर्देशन एवं एसडीओपी बेमेतरा श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

विवेचना के दौरान आरोपियों भुवन पाल उर्फ दादु पाल (उम्र 20 वर्ष) एवं अमर पाल उर्फ बड़े दादु (उम्र 22 वर्ष), दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 15, थाना खम्हरिया, जिला बेमेतरा ने अपना अपराध स्वीकार किया।

दोनों आरोपियों को दिनांक 05.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

5
312 views