logo

जिलाधिकारी ने विकास योजनाओं का किया निरीक्षण; एक सप्ताह के भीतर पंचायत सरकार भवन को पूर्ण करने का दिया निर्देश

तुफैल अहमद / समस्तीपुर

समस्तीपुर । समस्तीपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा गुरुवार को कर्पूरी ग्राम का भ्रमण कर वहां निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन एवं हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा करना एवं ससमय जनसुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।
​पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण कर कई अहम निर्देश दिए। निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के अवलोकन के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (LAEO) के अभियंताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भवन के सभी शेष कार्यों को एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
​जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भवन हस्तांतरण से पूर्व निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं:
​आवश्यकतानुसार गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर की उपलब्धता। आमजन की सुविधा हेतु RTPS काउंटर का पूर्ण सेटअप। विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सूचनाओं को प्रदर्शित करने वाले सूचना पट (Display Boards) का अधिष्ठापन।
​स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण:
तत्पश्चात, जिलाधिकारी द्वारा परिसर में स्थित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि उक्त स्थल पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे मुख्यालय स्तर पर समन्वय स्थापित कर इस परियोजना से संबंधित सभी प्रशासनिक एवं तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर दिलीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी अली एकराम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल सहित संबंधित विभागों के सहायक एवं कार्यपालक अभियंता तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।

1
99 views