logo

प्राचीन भैरु बाबा मंदिर में पौष बड़े की पंगत प्रसादी का भव्य आयोजन।


भैरु बाबा के गोठिया देर रात्रि तक भजन कीर्तन करते रहे।।


संवाददाता रितीक शर्मा।


टहला: तहसील के बलदेवगढ़ गांव मे चौमूखा स्थित प्राचीन भैरु बाबा मंदिर मे बुधवार शाम को पोष बड़ा प्रसादी वितरण तथा भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमे श्रद्धांलुओं ने भैरु बाबा के दर्शन करके मंनौती मांगी व प्रसाद पाया
भैरु बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे बाद पूजा अर्चना व सामूहिक आरती करके पोष बड़ों का भोग छ लगाकर प्रसाद वितरण किया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी पाई।
इस अवसर पर भैरु बाबा का 11 सिंदूरी श्रंगार करके फूल बंगला झांकी साझाई गई
इस मोके पर रामकरण पटेल राडीवाला, हरिनारायण शर्मा, हनुमान झोंपड़ी वाला, कजोड़ मीणा, महेश प्रजापत, कैलाश बदगोती, रामबाबू शर्मा, कानाराम पटेल, माया देवी, मंजू देवी, लाली देवी, गायत्री शर्मा सहित सैंकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे। भैरु बाबा के गोठिया देर रात्रि तक भजन कीर्तन करते रहे।

20
1731 views