logo

डकैती डालने और युवती को अगवा करने में सात पर रिपोर्ट



8 सितंबर की है घटना, अंजाम देकर भतीजी को भी ले गए थे आरोपी

चाचा ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा, कुठौंद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं आरोपी

कोंच। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों ने घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था और युवती को अगवा कर ले गए थे। पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखे जाने के बाद युवती के चाचा ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। आरोपी कुठौंद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्यौना निवासी रघुनंदन पुत्र उजागर ने न्यायालय में वाद दायर कर आरोप लगाया कि 8 सितंबर को दोपहर 1 बजे शैलेंद्र सिंह, भैयालाल, पप्पू, गोलू, शत्रुघ्न निवासीगण हुसेपुरा थाना कुठौंद व प्रमोद कुमार निवासी दौलतपुर थाना कुठौंद उसके घर में घुस गए और उसके माता-पिता के साथ मारपीट की तथा घर में रखे सामान की तोड़फोड़ की। इसके साथ ही अलमारी में रखी 50 हजार की नकदी तथा उसकी मां का मंगलसूत्र व अंगूठी जबरन लूट लिए एवं उसकी भतीजी को जबरन अपने साथ ले गए। कोर्ट के आदेश पर कोंच कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 333, 332, 324(4), 310(2) में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
393 views