logo

कमतौल में एसएसपी का जनता दरबार, नशा, जाम और सुरक्षा पर लोगों की खुलकर आई आवाज

कमतौल में एसएसपी का जनता दरबार, नशा, जाम और सुरक्षा पर लोगों की खुलकर आई आवाज
रिपोर्ट: अरशद दीवान

कमतौल। जिले के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने सोमवार को कमतौल थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से एसएसपी को अवगत कराया।

जनता दरबार में नशेड़ियों की बढ़ती संख्या, जगह-जगह लगने वाले सड़क जाम, लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं और बाजार क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखीं।

नगर परिषद कमतौल-अहियारी के मुख्य पार्षद रंजित प्रसाद ने बाजार में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। वहीं, धर्मेंद्र झा ने कमतौल, टेकटार एवं मुहम्मदपुर बाजार में रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की।

माधोपट्टी निवासी नरेश यादव ने सड़क जाम की समस्या को गंभीर बताया। मधुपुर टेकटार निवासी सत्तर नद्दाफ ने मुसहरी टोला में शराब निर्माण की जानकारी दी। सरपंच राजिक इकबाल ने चौक-चौराहों पर नाबालिग लड़कों द्वारा नशा सेवन किए जाने की शिकायत की।

दिलीप भारती ने मुहम्मदपुर बाजार में स्थायी रूप से पुलिस बल की तैनाती का आग्रह किया। हेमंत झा ने शिक्षण संस्थानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। साथ ही निर्जन स्थानों पर नाबालिगों द्वारा नशे की सुई, टैबलेट, सोल्यूशन और व्हाइटनर जैसे खतरनाक पदार्थों के सेवन की शिकायत की।

हरिहरपुर पूर्वी के सरपंच की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित व सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।

इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि जनता से सीधे संवाद करने से इलाके की वास्तविक स्थिति का पता चलता है। इससे यह भी समझने में मदद मिलती है कि कौन-कौन से अपराधी सक्रिय हैं और पुलिस की कार्यशैली कैसी है। उन्होंने कहा कि थानों में नियमित जनसुनवाई आम लोगों की सुविधा के लिए की जा रही है।

एसएसपी ने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। पुलिसिंग एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन जनता को धैर्य रखते हुए पुलिस का सहयोग करना चाहिए। पब्लिक से मित्रवत व्यवहार करना ही पुलिसिंग का पहला पाठ है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले छह महीनों में क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था देखने को मिलेगी। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी की जाएगी।

जनता दरबार में प्रशिक्षु एएसपी केतन इंगोले, एसडीपीओ सदर-टू शुभेंद्र कुमार सुमन, सर्किल इंस्पेक्टर रामेश्वर साफी, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।

5
242 views