logo

जांच में बेदाग निकले ग्राम प्रधान पिंटू, साजिश के तहत रची गई थी बदनाम करने की कोशिश

बीसलपुर।
बीसलपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत उगनपुर मरोरी में ग्राम प्रधान पिंटू के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार और गबन के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आ गई है। जांच में स्पष्ट हुआ है कि ग्राम प्रधान पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार और तथ्यहीन थे।

जांच में यह सामने आया कि ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्य स्वीकृत योजनाओं के अनुरूप किए गए हैं। सड़क, नाली, सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर लगाए गए आरोपों की कोई ठोस पुष्टि नहीं हो सकी।

सूत्रों के अनुसार ग्राम प्रधान पिंटू को बदनाम करने के उद्देश्य से आपसी रंजिश के चलते झूठी शिकायतें दर्ज कराई गईं। अतुल नामक व्यक्ति से जुड़े पुराने विवाद के कारण ग्राम प्रधान की छवि धूमिल करने की साजिश रची गई और फर्जी कार्रवाई कराने का दबाव बनाया गया।

ग्राम प्रधान के समर्थन में बड़ी संख्या में ग्रामीण सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिंटू के कार्यकाल में गांव में विकास कार्यों में तेजी आई है और पंचायत स्तर पर पारदर्शिता के साथ कार्य किए गए हैं। ग्रामीणों ने आरोपों को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि यह सब विकास को रोकने की मानसिकता का परिणाम है।

जांच में आरोपमुक्त होने के बाद ग्राम पंचायत क्षेत्र में संतोष और विश्वास का माहौल है। ग्रामीणों का मानना है कि सच्चाई सामने आकर यह साबित हो गया है कि ग्राम प्रधान पिंटू को बेवजह बदनाम करने का प्रयास किया गया था।

17
892 views