logo

प्रयागराज मे टैलेंट का महासंग्राम "जो जीता वही सिकंदर "


प्रयागराज में होने जा रहा है टैलेंट का सबसे बड़ा महासंग्राम “जो जीता वही सिकंदर”, जहां डांसिंग, मॉडलिंग और सिंगिंग के क्षेत्र में छिपे हुनर को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान का मंच।

इस भव्य प्रतियोगिता में सेलेब्रिटी जज के रूप में कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी—

🔹 नितिन भारद्वाज (Mr. NB) – प्रो मॉडल, एक्टर और प्रोड्यूसर
🔹 हर्षी जायसवाल – सेलेब्रिटी जज
🔹 सिद्धार्थ सिड – सेलेब्रिटी जज, सिंगर, कंपोज़र व राइटर (सिंगिंग कॉम्पिटिशन)
🔹 नितिन अरोड़ा – वीआईपी गेस्ट, मशहूर वीडियो डायरेक्टर (बॉलीवुड व पॉलीवुड – पंजाब)

इन सभी दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी से प्रतियोगिता का स्तर और आकर्षण कई गुना बढ़ गया है।
कार्यक्रम का आयोजन जितेंद्र सिंह एवं मीनू खान द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसे प्रस्तुत कर रही है जितेंद्र इफेक्ट्स & वर्कआउट ज़ोन डांस एंड फिटनेस एकेडमी।

📍 स्थान: प्रयागराज
📅 तारीख: 24 जनवरी
⏰ समय: दोपहर 3:00 बजे

युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जहां वे अपने टैलेंट के दम पर जीत सकते हैं शोहरत, पहचान और आगे बढ़ने का मौका।

📞 रजिस्ट्रेशन व जानकारी हेतु संपर्क:
9935917180 | 9793750786

“जो जीता वही सिकंदर” न सिर्फ एक प्रतियोगिता, बल्कि सपनों को उड़ान देने वाला मंच बनने जा रहा है।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को मंच देकर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है।

इवेंट की विशेष तैयारी Jitendra Effects & Workoutzone Dance & Fitness Academy द्वारा की जा रही है, वहीं कई प्रतिष्ठित संस्थाएँ इस इवेंट की पार्टनर हैं।

📞 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
+91 99359 17180, 97937 50786

66
7443 views