
दाऊदी बोहरा समाज के 51 धर्मगुरु डॉ सैय्यदना ताहिर साहब के उर्स के अवसर पर वॉकाथोन के विजेताओं को पुरुस्कारों का वितरण।
दाऊदी बोहरा समाज के 51 धर्मगुरु डॉ सैय्यदना ताहिर साहब के उर्स के अवसर पर वॉकाथोन के विजेताओं को पुरुस्कारों का वितरण।
.......................................
संवाददाता ✍️...
सादिक अख्तर
जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश
बुरहानपुर।बुरहानपुर मे गत रविवार को दाऊदी बोहरा समाज की तोलोबा उल कुलियातुल मोमिनून सस्था द्वारा 53 वें धर्मगुरु सैय्यादन डॉ. मुफाद्द्ल सैफुद्दीन साहब की लबी उम्र और समाज मे स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से पैदल वॉकाथोन का आयोजन किया गया था।
दाऊदी बोहरा जमात PRO कमेटी कोऑडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बातया की उक्त प्रतियोगिता के विजेताओं को सैय्यदना डॉ.ताहिर सैफुद्दीन साहब के उर्स के अवसर पर पुरस्कार एवं सील्ड देकर उनका हौसला अफजाई की गई।
तोलोबा उल कुलियातुल मोमिनून के सचिव तहा पुनावाला ने बातया की वॉकाथोन मे तीन अलग अलग श्रेणीयों मे जीते प्रतिभागियों को इनाम दिए गये।
तोलोबा उल कुलियातुल मोमिनून सह सचिव फ़ख्रउद्दीन मुलायम वाला ने बातया की कार्यकम मे मुख्य अतिथियों शहर आमिल शेख हैदर भाई जमाली एबं नायब शहर आमिल शेख युसूफ भाई जमाली के हाथों से विजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
तोलोबा उल कुलियातुल मोमिनून सस्था फकरुद्दीन मुलायमवाला ने बातया की वॉकाथोन का आकर्षण रहे 5 बालक हुज़ेफा सैफ विजेता बने वही बुजुर्गो मे मोहम्मद मूर्तजा शाह एवं बुजुर्गो महिला फतेमा मजहर अली विजेता रही।
इनके साथ 10 टॉप 10 विजेता
जिसमे कुतब खानभाई दरगाह वाला, अब्दुल क़ादिर भाई साकिर, अली असगर भाई अमीन, हुसैन भाई धारनी वाला, मोहम्मद भाई साइकाल वाला, बुरहानुद्दीन भाई किराना वाला, आरिफ भाई कवर, बानो बेन मादरसावाला, आमेना बेन लूमवाला, फतेमा बेन फकरी को पुरस्कार देकर नावाजा गया।