logo

नवमी पुण्यतिथि पर दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजली।

आगरा- मिग्फ्रे ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय श्री एन सी मित्तल जी की नवमी पुण्यतिथि पर उनके परिवार और मिग्फ्रे ग्रुप के सदस्यों ने रामलाल वृद्ध आश्रम सिकंदरा आगरा में एकत्रित होकर उनकी याद में विशेष आयोजन किया।
इस अवसर पर श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा, मिग्फ्रे ग्रुप चेयरमैन, मनीष कुमार मित्तल मिग्फ्रे ग्रुप डायरेक्टर, अंजू मित्तल मिग्फ्रे ग्रुप प्रेसिडेंट , डॉली मित्तल मिग्फ्रे ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट, रीना जालान मिग्फ्रे ग्रुप को चेयरमैन, डॉक्टर स्वाति चंद्रा मिग्फ्रे ग्रुप को डायरेक्टर, मिग्फ्रे ग्रुप पिलर राजीव अग्रवाल, ए वी एम डी प्रिंसिपल निर्मल चौहान, किड्स वनस्थली प्रिंसिपल सुनैना नाथ और सभी अतिथि गणों ने गायत्री मंत्र और शांति पाठ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल और मनीष कुमार मित्तल जी ने मिग्फ्रे संस्थापक जी को भोग लगाकर सभी को प्रसादी वितरित की।

श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने मिग्फ्रे संस्थापक जी के बारे में बताया कि उनका ध्येय था कि सभी शिक्षित हो और उनके इसी मार्गदर्शन को हम आगे बढ़ाने की कोशिश रहे हैं।

श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने कहा कि मिग्फ्रे संस्थापक जी की यह नवमी पुण्यतिथि हैं और उनकी याद में हम हर साल यहां आकर वृद्ध जनों की सेवा कर उनका आशीष पाते है।

डॉली मित्तल और अंजू मित्तल ने बताया कि कैसे संस्थापक जी अपनी छोटी-छोटी बातों से सभी को प्रेरित करते थे और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस अवसर पर आए हुए सभी लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा।

इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि में मिग्फ्रे ग्रुप का पूरा परिवार और अतिथिगण सम्मिलित हुए और उन्होंने स्वर्गीय श्री एन सी मित्तल जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मिग्फ्रे परिवार से ए वी एम डी वाइस प्रिंसिपल यतेंद्र सारस्वत, केवीपीस सुपरवाइजर ममता, विशाल, पुष्पा, अंजू, नीलम, वर्षा, प्रीति, दुर्गेश,निशी और सभी अतिथिगणों का सफल समर्पण और सहयोग रहा।

9
1592 views