
सिरोही: पालडी एम के वेरा विलपुर में प्रशासन की अनदेखी, सड़कों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी; बीमारियों का मंडराया खतरा
सिरोही जिले के शिवगंज उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पालडी एम के वेरा विलपुर गाँव में इन दिनों हालात बदतर बने हुए हैं। गाँव की मुख्य सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है, जिससे न केवल आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी बड़ा संकट मंडरा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव में लंबे समय से सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। नालियां कचरे से अटी पड़ी हैं, जिसके कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर जमा हो रहा है। कीचड़ और गंदगी के कारण पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैली हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों का जीना दूभर हो गया है।
सड़क पर जमा इस गंदे पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने चिंता जताते हुए कहा कि इससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। इतना ही नहीं, सड़क पर फिसलन होने के कारण आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। राहगीरों को पैदल चलने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की इस अनदेखी को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।