logo

सीएचसी में जच्चा-बच्चे की मौतः परिजनों ने लगाए लापरवाही और 3000 रुपए मांगने के आरोप, पुलिस जांच में जुटी


संवाददाता अजीत कुमार

बिल्सी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी में बुधवार को डिलीवरी के दौरान एक प्रसूता और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर 3000 रुपए न देने पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर बिल्सी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बिल्सी थाना क्षेत्र के दिधौनी निवासी हरपाल पुत्र रामधुन ने आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी कुसुम (35) को डिलीवरी के लिए सीएचसी लाए थे। उन्होंने बताया कि डिलीवरी के नाम पर उनसे 3000 रुपए की मांग की गई। आरोप है कि पैसे न देने पर स्टाफ ने लापरवाही बरती, जिसके कारण मृत बच्चा पैदा हुआ। बाद में कुसुम की हालत बिगड़ने के बाद उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बिल्सी कोतवाल मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बिल्सी सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि दिधौनी निवासी महिला डिलीवरी के लिए सीएचसी आई थी। डिलीवरी के दौरान मृत बच्चा पैदा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि महिला में खून की कमी थी और उसे रेफर करने के लिए कहा गया था, लेकिन परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। बाद में परिजन महिला को मृत अवस्था में वापस बिल्सी सरकारी अस्पताल लाए। डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संवाद

13
16 views