logo

“कातिल नहीं बच पाया: ASP शैलेंद्र सिंह के एक्शन से खलिहान हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने दिखाई ताकत”..

आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट :-
शेरघाटी थाना क्षेत्र के चापी गांव में हुए सनसनीखेज खलिहान दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए ASP शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में घटना के पीछे अवैध संबंध और आपसी रंजिश की बात सामने आई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उसी गांव के रहने वाले मनोज मांझी और रघुनी मांझी के रूप में की गई है।
ASP शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने आपसी साजिश के तहत खलिहान में पति-पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी और पुलिस पर त्वरित खुलासे का दबाव था।
पुलिस ने वैज्ञानिक जांच, तकनीकी साक्ष्य, स्थानीय सूचना और गहन पूछताछ के आधार पर पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई। साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
ASP ने कहा कि शेरघाटी पुलिस की टीम ने लगन, साहस और पेशेवर तरीके से इस जघन्य अपराध का खुलासा किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
घटना के खुलासे के बाद चापी गांव सहित आसपास के इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से आमजन में कानून के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

190
2078 views