logo

यमुना किनारे क्रेशर प्लांट्स ठप: ढकरानी के खनन कारोबारियों की गुहार- रोजगार बचाओ

विकासनगर (देहरादून)। यमुना नदी किनारे ढकरानी क्षेत्र में स्थापित क्रेशर प्लांट्स पिछले कई दिनों से पूरी तरह ठप पड़े हैं। क्रेशर जोन में लीज बंद हो जाने से बोल्डर, बजरी, गिट्टी जैसी कोई भी सामग्री नहीं पहुंच रही, जिससे पूरा क्रेशर जोन खाली प्लाट बन चुका है।

खनन कारोबारियों के मुताबिक, कुछ साल पहले जब सरकार ने क्रेशर प्लांट्स लगाने की अनुमति दी थी, तब स्थानीय लोगों में बड़ा उत्साह था। उन्हें लगा था कि अब इलाके में ही अच्छा रोजगार मिलेगा।

ट्रैक्टर-ट्राली और डंपर मालिकों ने बड़ी उम्मीद के साथ निवेश किया। कई लोगों ने अपनी जमीनें बेचकर या कर्ज लेकर वाहन खरीदे थे।
लेकिन अब लीज बंद होने से सामग्री की सप्लाई पूरी तरह रुक गई है।

इससे जुड़े मजदूर कई दिनों से बेरोजगार बैठे हैं। उनके घर में चूल्हा जलाना मुश्किल हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई का खर्च और दवाइयां जुटाना बड़ी चुनौती बन गया है।

ट्रैक्टर-ट्राली और डंपर मालिक बैंक की किश्तें नहीं चुका पा रहे। हर दिन वाहन जब्त होने का डर सताता है और कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है।

स्थानीय दुकानदारों का कारोबार भी ठप हो गया है। पहले जहां इलाके में रौनक रहती थी, अब चारों तरफ सन्नाटा पसरा है। खनन कारोबारियों का कहना है कि हजारों परिवारों की रोजी-रोटी इसी क्रेशर जोन पर निर्भर है।

खनन कारोबारी सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द पहले की तरह लीज शुरू की जाए।

सामग्री की सप्लाई बहाल हो, ताकि क्रेशर जोन फिर से चल पड़े और उनका रोजगार वापस लौट आए।

अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो हजारों परिवार सड़क पर आ जाएंगे।

269
10225 views