logo

औरैया–बरौना कलां के बीच मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता बस सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत


मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता बस सेवा का संचालन औरैया से बरौना कलां के बीच किया जा रहा है।
यह बस सेवा शाम 5 बजे औरैया से चलकर दिवियापुर–रामगढ़–बिधूना–कुदरकोट होते हुए बरौना कलां तक जाएगी।
किराया विवरण:
औरैया से दिवियापुर – ₹23
औरैया से बिधूना – ₹53
औरैया से कुदरकोट – ₹64
औरैया से बरौना कलां – ₹73
दिवियापुर से बिधूना – ₹30
बस संचालन का समय (टाइम टेबल):
शाम 5:00 बजे – औरैया से दिवियापुर, बिधूना होते हुए बरौना कलां
सुबह 7:00 बजे – बरौना कलां से कुदरकोट
सुबह 7:30 बजे – कुदरकोट से
सुबह 8:00 बजे – बिधूना से
सुबह 8:50 बजे – दिवियापुर (फफूंद चौराहा) से औरैया के लिए
सुबह 10:00 बजे – दिवियापुर से बरौना कलां व बिधूना के लिए
दोपहर 1:00 बजे – बरौना कलां से कुदरकोट व बिधूना
दोपहर 2:00 बजे – बिधूना से दिवियापुर
दोपहर 2:50 बजे – दिवियापुर से औरैया
शाम 5:00 बजे – पुनः औरैया से दिवियापुर, बिधूना, बरौना कलां के लिए सेवा
इस बस सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों, छात्रों और कर्मचारियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
कम किराए में नियमित बस सेवा शुरू होने से ग्रामीण संपर्क और यातायात व्यवस्था मजबूत होगी।

0
79 views