
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत थर्ड जेंडर समुदाय से संपर्क, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु किया प्रेरित
बांदीकुई / सुमित कुमार बैरवा ।। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के अंतर्गत श्रीमान राम सिंह राजावत, उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) बांदीकुई के निर्देशानुसार थर्ड जेंडर समुदाय के मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अभियान के दौरान थर्ड जेंडर मुस्कान एवं उनके शिष्य मनीषा, सोनम, सुमन, सोम्या, हर्षिता एवं माही से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया। उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई तथा आरसी से संबंधित आ रही अड़चनों को दुरुस्त करवाने के लिए उचित सुझाव भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महेश बनापुरिया (स्वीप समन्वयक, बांदीकुई), समाज कल्याण विभाग से लक्ष्मण सिंह बैरवा एवं मीडिया कर्मी सुमित कुमार बैरवा द्वारा सभी के घर-घर जाकर संपर्क किया गया तथा दस्तावेजों की जांच कर नाम जोड़ने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। संबंधित मामलों की सूचना बीएलओ विजय सेठी एवं सुपरवाइजर कमलेश कुमार शर्मा को दी गई ताकि शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।