logo

जागरूकता से ही साइबर ठगी और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव संभव

नांगल राजावतान / सुमित कुमार बैरवा।। उदयपुरिया रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में आज “साइबर क्राइम, रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक रूल्स” विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पुलिस निरीक्षक हुसैन अली एवं साइबर एक्सपर्ट रिंकू सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि आधुनिक जीवन में तकनीक और परिवहन हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में सुरक्षित रहना और नियमों का पालन करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। डिजिटल युग में इंटरनेट, मोबाइल और सोशल मीडिया ने जीवन को आसान बनाया है, लेकिन इसके साथ ही साइबर अपराधों का खतरा भी बढ़ा है। जागरूकता से ही साइबर ठगी और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव संभव है।

5
865 views